अल्मोड़ा, अक्टूबर 6 -- अशासकीय माध्यमिक शिक्षक संघ ने सोमवार को भूख हड़ताल पर बैठकर विरोध जताया। अंतिम आहरित वेतन के आधार पर पेंशन का भुगतान करने की मांग की। सीईओ के साथ वार्ता के बाद जाकर शिक्षकों ने अपना अनशन समाप्त किया। अशासकीय माध्यमिक शिक्षक सोमवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे। प्रदर्शन कर शिक्षकों ने विरोध जताया। ललित मोहन जोशी और पूरन सिंह अल्मियां अनशन पर बैठे। कहा कि महानिदेशालय से आदेशों के बाद भी मुख्य शिक्षा अधिकारी की ओर से जिले के सेवानिवृत्त शिक्षकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद शिक्षकों की मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना, जिला शिक्षा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पुष्कर भैसोड़ा व पटल सहायक सुरेंद्र से वार्ता हुई। शिक्षकों ने बताया कि सीईओ की ओर से अंतिम आहरित वेतन पर पेंशन का न...