अल्मोड़ा, अप्रैल 21 -- भुगतान नहीं होने समेत अन्य समस्याओं को लेकर स्ता गल्ला विक्रेताओं का आक्रोश भड़क उठा है। सोमवार को हुई बैठक में विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जल्द निदान नहीं होने पर उग्र आंदोलन को बाध्य होने की चेतावनी दी। सोमवार को नंदा देवी क गीता भवन में जिलाध्यक्ष संजय साह के नेतृत्व में पर्वतीय सस्ता गला विक्रेता संघ की बैठक हुई। इसमें सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। जमकर नारेबाजी की। कहा कि विभाग की ओर से डीलरों के दुकान में ई पोस मशीन लगाने का दबाव बनाया जा रहा है। कहा कि जब तक डीलरों का पुराना भुगतान नहीं होगा तक किसी भी डीलर की दुकान में मशीन नहीं लगानी दी जाएगी। विभाग की ओर से भेजे गए 50 किलो राशन में हमेशा कुछ किलो कम राशन की निकलता है। इसकी भरपाई करने के लिए डीलरों को चुनौती से जूझना पड़ता है...