अल्मोड़ा, मई 1 -- अल्मोड़ा-रानीखेत। नगर सहित अन्य क्षेत्रों में गुरुवार को मौमस का मिजाज बदला। अल्मोडा में जहां दिन भर बादल छाए रहे और शाम होते-होते हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं, रानीखेत में ओले गिरे। इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली। जिले में बुधवार की शाम मौसम ने अपना मिजाज बदला। गुरुवार को भी आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दोपहर तक पूरा आसमान बादलों से घिर गया। करीब साढ़े तीन बजे हल्की बूंदाबांदी शुरू हो गई। लोगों को अच्छी बारिश की उम्मीद थी। लेकिन कुछ ही देर में बूंदाबांदी भी बंद हो गई। हालांकि तापमान मेंकुछ नमी आ गई और गर्मी से राहत मिली। वहीं रानीखेत में भी शाम होते ही तेज गरज के साथ ओलावृष्टि हुई। बारिश के कारण ओले टिक नहीं पाए। ठंड करीब दस मिनट तक ओले गिरने से लोगों को ठंड का एहसास हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...