अल्मोड़ा, नवम्बर 26 -- जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों, स्कूलों आदि जगहों पर बुधवार को संविधान दिवस मनाया। संविधान की प्रस्तावना का वाचन कर शपथ ली। बुधवार को भारतीय संविधान दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्र के संविधान की एकता, अखण्डता व सम्प्रभुता को बनाए रखने के लिए संविधान दिवस की शपथ दिलाई। एसएसबी में कमांडेंट प्रशासन बीसी जोशी ने संविधान की उद्देशिका की शपथ दिलाई। जीआईसी कमलेश्वर में हुई पेंटिंग प्रतियोगिता में पारस मेहता, निबंध में अर्चिता नगरकोटी ने बाजी मारी। यहां प्रधानाचार्य खजान चंद्र काण्डपाल, प्रीतिका भटनागर, ललिता रौतेला, रेणुका जोशी आदि रहे। कृषि विज्ञान इंटर कॉलेज में हुए कार्यक्रम में प्रबंधक समिति अध्यक्ष सुनील टम्टा, प्रधानाचार्या भावना पाठ...