अल्मोड़ा, जनवरी 30 -- अल्मोड़ा। जिले में किशोरियों के लापता होने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब मामला देघाट थाना क्षेत्र से सामने आया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। इन दिनों जिले के अलग-अलग थानों से नाबालिगों के लापता होने का सिलसिला जारी है। अब तक सामने आए पांच मामलों में चार किशोरी हैं। जो छह दिन के अंदर लापता हैं। 21 जनवरी को चितई से किशोर लापता हुआ था। इसके बाद 23 को अल्मोड़ा, 26 को सल्ट, 27 धौलछीना और अब 28 जनवरी को देघाट थाना क्षेत्र से किशोरी लापता हो गई है। देघाट पुलिस के मुताबिक एक महिला ने तहरीर दी है। कहना है कि मंगलवार को उसकी 16 साल की बेटी स्कूल के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। शाम पांच बजे तक बेटी नहीं आई तो उन्होंने ढूंढखोज शुरू कर दी। स्कूल सहपाठियों से लेकर नाते रिश्तदारों मे...