अल्मोड़ा, जनवरी 28 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार शाम से रही बारिश बुधवार सुबह तक जारी रही। रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। हालांकि कहीं भी बर्फबारी नहीं हुई है। लेकिन मासी, ताड़ीखेत सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई है। आपदा कंट्रोल के मुताबिक जिले के सभी मार्ग खुले हुए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। बताया कि मुख्यालय का न्यूनतम तापमान 03 डिग्री सेल्सियस चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...