अल्मोड़ा, जनवरी 27 -- अल्मोड़ा। बीते दिनों अल्मोड़ा सहित जिले में बारिश और बर्फबारी हुई थी। इससे उम्मीद थी कि जमीन में नमी रहेगी और वनाग्नि की घटनाओं पर रोक लग पाएगी। तीन दिन बाद ही सोमवार शाम को उदयशंकर नाट्य अकादमी का जंगल आग से धधक उठा। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके की ओर रवाना हुई। शाम करीब छह बजे आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। लेकिन आग इतनी विकराल थी कि पानी की बौछारों के बाद भी काबू नहीं पाया जा सका। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बारिश के बाद जंगल में आग लगने से एक बार फिर वन विभाग की चिंताएं बढ़ गई हैं। दमकल कर्मियों में हरि सिंह, मोसीम अली, रवि आर्या, मोनिका, इंदु मेहता, प्रियांशु कुमार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...