अल्मोड़ा, मई 21 -- अल्मोड़ा। नगर सहित आसपास के हिस्सों में बुधवार दोपहर जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई। करीब एक घंटे की बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। जो लोग जहां थे वहीं, फंस रहे। इस दौरान नगर में दो घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। बुधवार सुबह से ही आसमान में काले घने बादल छाए रहे। इससे बारिश के आसार भी बने रहे। पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे तक मौसम स्थिर बना रहा। 11:40 बजे एकाएक बारिश शुरू हो गई। मूसलाधार बारिश के साथ ओले भी गिरने लगे। इससे घरों से निकले लोग अधर में फंस गए। लोगों ने बारिश और ओलावृष्टि से बचने के लिए दुकानों का सहारा लेना पड़ा। लंबे समय तक लोग बारिश व ओलावृष्टि के थमने का इंतजार करते रहे। लेकिन उनका इंतजार बढ़ता चला गया। करीब एक घंटे बाद बारिश थमी। इससे लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...