अल्मोड़ा, अप्रैल 8 -- अल्मोड़ा। जिले में आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही है। अभियान में जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों के साथ आंगनबाड़ी केंद्रों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, मदरसों और उच्च शिक्षण संस्थानों में एल्बेंडाजोल की गोली दी गई है। इसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, शहरी विकास, ग्रामीण विकास, जनजाति कल्याण, पेयजल एवं स्वच्छता, पंचायती राज, मानव संसाधन विकास जैसे विभाग शामिल रहेंगे। सीएमओ डॉ आरसी पंत ने बताया कि जिले के 118407 बच्चों को दवा देने का लक्ष्य है। इसके लिए 172778 गोलियां उपलब्ध करा दी गई हैं। आज अभियान से छूटे बच्चों को 16 अप्रैल को दवा खिलाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...