अल्मोड़ा, सितम्बर 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के साथ जिले भर में 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के शुभारंभ के साथ सेवा पखवाड़े का आगाज हुआ। वहीं, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह मरीजों का फल वितरित किए और सफाई अभियान भी चलाया। धौलादेवी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में केंद्रीय राज्य मंत्री की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का संबोधन प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री के संबोधन को जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित स्थानीय लोगों ने सुना। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिन के साथ 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार पखवाड़ा शुरू हो गया है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिविर लगाए जाएंगे। जिनमें विभिन्न प्रकार की जांचों के साथ लोगों के प्रमाणपत्र बनाए जाएंग...