अल्मोड़ा, अप्रैल 28 -- अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर निगम के 16 लोगों के नए घर बनेंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के पहले चरण में इन आवेदनों को स्वीकृति मिली है। शासन स्तर से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद लोगों को इसका लाभ मिल जाएगा। बेघरों को घर दिलाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना चलाई गई है। इसके तहत तीन लाख वार्षिक से कम आय वाले ऐसे लोग जिनके पास पक्का मकान नहीं है उन्हें घर बनाने के लिए आर्थिक सहायता दी जानी है। हालांकि इसके लिए अन्य शर्तें पूरी करना भी अनिवार्य है। पहले इस योजना के तहत दो लाख की सहायता दी जाती थी। अब प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत धनराशि को बढ़ाकर दो लाख 25 हजार कर दिया गया है। नगर निगम अल्मोड़ा में इसके पहले चरण में कुल 19 लोगों ने अब तक आवेदन किया है। इनमें से 16 आवेदनों को नगर निगम की ओर से स्व...