अल्मोड़ा, जुलाई 19 -- अल्मोड़ा। पंचायती चुनाव के लिए चुनाव चिह्नों के आवंटन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसी के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों संग चुनाव चिह्नों के साथ गांव-गांव रवाना हो गए हैं। वहीं, अब लोगों को मतदान का इंतजार है। त्रिस्तरीय चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह सुबह आठ बजे से चुनाव चिह्नों का आवंटन शुरू हुआ। दूसरे चरण में हवालबाग, द्वाराहाट, सल्ट, भिकियासैंण और स्याल्दे ब्लॉक कार्यालयों में चुनाव चिह्न लेने के लिए दूर दराज से आए ग्रामीणों और उनके समर्थकों की भीड़ जुटी रही। कई लोगों ने पूजा अर्चना के बाद चुनाव चिह्न लिया। चुनाव चिह्न मिलने के बाद अधिकांश प्रत्याशी उत्साहित दिखे। किसी को कप-प्लेट, किसी को अंगूठी, कटहल, उगता सूरज, अनानाश आदि लेकर गांवों को निकले। वहीं हवालबाग में कुछ व्यापारियों ने चुनाव चिह्न की दुकानें सजाई हुईं थी। क...