अल्मोड़ा, फरवरी 24 -- कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा एडी बलोदी ने सोमवार को धौलादेवी और भैंसियाछाना ब्लॉक में बोर्ड परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। बीईओ कार्यालय धौलादेवी का भी निरीक्षण किया। प्रकरणों का निस्तारण समय से करने के निर्देश दिए। सोमवार को अपर निदेशक एडी बलोदी ने राजकीय कन्या इंटर कॉलेज बाड़ेछीना, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज पनुवानौला, राइंका गुरुड़ाबांज, राइंका बाराकू‌ना, राइंका खेती में बोर्ड परीक्षाओं का जायजा लिया। केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा की सुचिता और व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। कहा कि सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संचालित हो रही हैं। वहीं, अपर निदेशक ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धौलादेवी का भी निरीक्षण किया। कार्मिकों से प्रकरणों का यथासमय निस्तारण करने के निर्देश द...