अल्मोड़ा, नवम्बर 22 -- अल्मोड़ा में पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूक किया अल्मोड़ा। पुलिस ने शुक्रवार को यातायात संबंधी अभियान चलाया। लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक किया। नाबालिग को वाहन नहीं देने की अपील की। नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान काटे। 16 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई हुई। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन में सीओ गोपाल दत्त जोशी के साथ टीआई दरबान सिंह, इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे ने माल रोड से जाखनदेवी तक सर्च किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...