अल्मोड़ा, फरवरी 24 -- पुलिस आरक्षी पद के लिए अल्मोड़ा में भर्ती प्रक्रिया सोमवार से शुरू हुई। पहले दिन पांच सौ अभ्यर्थियों के नाप जोख के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई। भर्ती को लेकर युवाओं में खासा उत्साह रहा। पुलिस लाइन में भर्ती शुरू होने पूर्व एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधिकारियों को निष्पक्ष और निर्विवाद रूप से प्रक्रिया संपन्न कराने के निर्देश दिए। बताया कि पूरी भर्ती प्रक्रिया कैमरे की नजर में संचालित की जाएगी। बताया कि जिले में 4776 युवाओं ने भर्ती के लिए आवेदन किया है। प्रत्येक दिन पांच सौ युवाओं की शारीरिक दक्षता परीक्षा कराने का लक्ष्य रखा गया है। सुबह दस बजे से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले शारीरिक नाप जोख हुई। इसके बाद बॉल थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद, दण्ड बैठक, डिप्स के बाद सबसे अंत में दौड़ का आयोजन किया गया। पूरी प्रक्...