अल्मोड़ा, सितम्बर 22 -- जनआन्दोलनकारी व समाजसेवी डॉ. शमशेर सिंह बिष्ट की सातवीं पुण्यतिथि मनाई गई। पुण्यतिथि में लोगों ने उनके कार्यों और योगदान को याद किया। साथ ही उत्तराखंड की दशा पर भी चर्चा की गई। सोमवार को हुए कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि पूरी दुनिया में दक्षिणपंथी विचारधारा का प्रवाह बढ़ रहा है। जो लोकतंत्र में मुद्दों की राजनीति के लिए बड़ा खतरा है। सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि वर्तमान में राज्य की दुर्दशा के लिए बारी-बारी से शासन कर रही पार्टियां जिम्मेदार हैं। पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि पिछले वर्षों में डॉ. बिष्ट की विचारधारा मुखर नहीं हो पा रही है। विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकारों लोगों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रही है। सरकार का प्रमुख कार...