अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- गोलनाकरड़िया क्षेत्र के लोगों को आखिरकार गुलदार की दहशत से निजात मिल गई है। बुधवार सुबह गणेशीगैर में लगे वन विभाग में पिंजरे में गुलदार कैद हो गया है। पिंजरे में फंसने के बाद गुलदार को रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है। गोलनाकरड़िया, चीनाखान व गणेशीगैर क्षेत्र के लोग गुलदार की दहशत से परेशान थे। लोगों का कहना है कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी काफी बढ़ गई है। गुलदार की बढ़ती चहलकदमी के कारण लोगों में भय बना हुआ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...