अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- पार्षदों की ओर से चलाई गई मुहीम के तहत रविवार को पांडेखोला व रखौली ग्राम के मध्य स्थित नौले की सफाई की गई। साथ ही लोगों से भी प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण करने का आह्वान किया। कहा कि नगर के कई नौले आज विलुप्ति की कगार पर हैं। उन्हें संरक्षित करने की जरूरत है। यहां पार्षद अमित साह मोनू, अभिषेक जोशी, कृष्ण बहादुर सिंह, अनुज साह, दीप जोशी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...