अल्मोड़ा, दिसम्बर 3 -- नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रही बंदरों की दहशत और नगर आयुक्त की तैनाती नहीं होने पर पार्षदों ने बुधवार को भी धरना-प्रदर्शन किया। बाद में डीएम से मुलाकात कर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। नगर में लगातार बढ़ रही बंदरों की संख्या को लेकर पार्षदों में आक्रोश थमता नजर नहीं आ रहा है। पार्षद लंबे समय से बंदरों की समस्या से निजात दिलाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए वह पहले ही 20 दिन का अल्टीमेटम दे चुके थे। इसके बाद भी हल नहीं निकला। इससे नाराज पार्षदों ने आंदोलन शुरू कर दिया। बुधवार को भी तय कार्यक्रम के तहत पार्षद दो घंटे तक नगर निगम कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने नगर आयुक्त की तैनाती की भी मांग की। इसके बाद पार्षद डीएम से मिलने कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के सम...