अल्मोड़ा, जुलाई 22 -- त्रिस्तरीय चुनाव के पहले चरण के लिए प्रचार मंगलवार शाम पांच बजे थम गया है। इसके साथ ही जिले के छह ब्लॉकों में बीते 15 दिनों से बज रहे लाउडस्पीकर और समर्थकों के नारे बंद हो गए हैं। अब इन ब्लॉकों में 24 जुलाई को मतदान होगा। जिले में 45 जिपं सदस्य, 390 बीडीसी और 1160 प्रधानों के अलावा पंचायत सदस्यों के चुनाव होने हैं। इसके तहत पहले चरण में ताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, लमगड़ा, भैसियाछाना और चौखुटिया में चुनाव संपन्न कराए जाने हैं। पांच जुलाई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ गांवों में चुनावी शोर शुरू हो गया था। नामांकन वापसी के बाद यह शोर चरम पर पहुंच गया। मंगलवार को प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों और समर्थकों ने पूरी ताकत लगा दी। शाम पांच बजते ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चुनावी शोर थम गया। अब प्रत्याशी सिर्फ डोर...