अल्मोड़ा, जुलाई 3 -- अल्मोड़ा। एनएचएम के तहत तैनात स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मियों का विरोध जारी है। गुरुवार को जिले भर के श्रमिकों ने सीएमओ कार्यालय के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन किया। नारेबाजी कर जल्द वेतन देने व अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। गुरुवार को जिले के विभिन्न अस्पतालों में एनएचएम के तहत तैनात स्वास्थ्य आउटसोर्स कर्मी सीएमओ कार्यालय पहुंचे। सीएमओ कार्यालय पहुंचकर कार्मिकों ने जमकर नारेबाजी की। कहा कि कर्मियों को मार्च से वेतन तक नहीं दिया गया है। चार माह से वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के लिए घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...