अल्मोड़ा, जून 26 -- अल्मोड़ा। नशा मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। दौड़ में पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों और युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। नशा नहीं करने और समाज को नशा मुक्त बनाने की शपथ ली। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशन पर अन्तर्राष्ट्रीय ड्रग्स दिवस के अवसर पर आयोजित दौड़ का शुभारंभ सीओ गोपाल दत्त जोशी ने किया। उन्होंने लोगों को नशे के दुष्प्रभाव बताए। रघुनाथ सिटी मॉल से शुरू हुई दौड़ आकाशवाणी, करबला, दुगालखोला से पुलिस लाइन तक हुई। यहां प्रतिसार निरीक्षक दूरसंचार उमाशंकर पाण्डे, एसओजी प्रभारी भुवन जोशी, लाइन सूबेदार मोहित कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...