अल्मोड़ा, मार्च 13 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। नगर सहित आसपास के क्षेत्रों में खड़ी से लेकर बैठकी होली की धूम मची हुई है। गुरुवार को सुबह से लेकर देर रात तक होलिका दहन तक जगह-जगह होली गायन की गूंज रही। इस दौरान गली मोहल्लों में महिलाओं ने बैठकी होली में जमकर ठुमके लगाए। गुरुवार को पूर्व सैनिक लीग की ओर से होली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने शिव के मन माही बसे काशी..., मथुरा में खेल रहे होली..., रंग बरसे भीगे चुनरिया..., आदि होली गीतों खड़ी होली की शानदार प्रस्तुति दी। यहां पीसी तिवारी, डीसी तिवारी, सुधीर जोशी, एमसी वर्मा, चंदन सिंह बिष्ट, आरएस मेहता, आनंद सिंह बिष्ट आदि पूर्व सैनिक मौजूद रहे। कोसी के देवस्थल मंदिर में भी लोगों ने भक्ति भाव की होली का गायन किया। इधर, महिलाओं ने घरों और मोहल्लों में होली गीतों प...