अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- अल्मोड़ा, संवाददाता। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रविवार को जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। नगर के ऐतिहासिक मल्ला महल में लाइट एंड साउंड शो का आयोजन हुआ। इसमें उत्तराखंड का गौरवशाली इतिहास और राजवंशों की कहानियों को प्रदर्शित किया गया।रविवार को राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम हुए। चौघानपाटा में छोलिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। इसके बाद नृत्य की प्रस्तुति देते हुए छोलिया कलाकारों का दल मल्ला महल में पहुंचा। मल्ला महल में कलाकारों, स्कूली बच्चों की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। देवभूमि उत्तराखंड के मंदिरों, शिव स्तुति, दुर्गा के नौ रूपों को भी दर्शाया गया। इसके अलावा अल्मोड़ा के इतिहास और इससे संबंधित जानकारियां भी दी गई। लोगों ने इस लाइट एंड साउंड शो का खू...