अल्मोड़ा, नवम्बर 9 -- अल्मोड़ा। जिले भर में राज्य स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है। रविवार सुबह चौघानपाटा से क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन हुआ। काफी संख्या में युवाओं ने इस क्रॉस कंट्री में भाग लिया। डीएम अंशुल सिंह की ओर से क्रॉस कंट्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। वहीं, अन्य जगहों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम के समय नगर में छोलिया नृत्य की प्रस्तुति होगी। छोलिया कलाकार चौघानपाटा से प्रस्तुति देते हुए मल्ला महल पहुंचेंगे। मल्ला महल में लाइट एंड शो का आयोजन भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...