अल्मोड़ा, जुलाई 3 -- अल्मोड़ा। जिले में गुरुवार को भी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी रही। दूसरे दिन कुल 1330 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए। इसमें 44 उम्मीदवारों ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया। गुरुवार को दूसरे दिन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए 44 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया। वहीं, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 317, ग्राम प्रधान के लिए 764 और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 205 नामांकन हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...