अल्मोड़ा, अगस्त 18 -- बर्ड फ्लू के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसको लेकर सीडीओ रामजी शरण शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक ली। निर्देश जारी किए कि अन्य राज्यों से आयातित मुर्गियों और अंडों पर 21 अगस्त तक रोक रहेगी। साथ ही स्थानीय काश्तकार भी विशेष एहतियात बरतेंगे। मुर्गियों में एवियन इन्फ्लुएंजा की शिकायत मिलने के बाद अल्मोड़ा प्रशासन ने समीक्षा बैठक की। सीडीओ ने बताया कि वर्तमान में जिले में बर्ड फ्लू का कोई भी पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। इसके बाद भी एहतियात बरतनी जरूरी है। उन्होंने जिले की सीमाओं को मुर्गियों और अंडों के व्यापार के लिए सील करने के निर्देश दिए हैं। कहना है कि 21 अगस्त तक बाहरी क्षेत्र से जिले में मुर्गियों और अंडों के आयात पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...