अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- त्रिस्तरीय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए तीसरे चरण के रेंडमाइजेशन शनिवार को पूरा हुआ। रविवार को पांच ब्लाकों के लिए 3485 कार्मिक अपने-अपने बूथ रवाना होंगे। डीएम ने सभी को निष्पक्षता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। पंचायत चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए शनिवार को तीसरा रैंडमाइजेशन पूरा हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार पांडे की मौजूदगी में 3485 कार्मिकों को जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने बताया कि 632 मतदान केंद्रों के लिए मतदान पार्टियों का गठन किया गया है। इनमें अतिरिक्त रूप से 65 पार्टियां रिजर्व रखी गई हैं। कुल 697 मतदान पार्टियों का रैंडमाइजेशन कर लिया गया है। बताया कि 3485 कार्मिकों को पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ के रूप में नामित...