अल्मोड़ा, जुलाई 11 -- अल्मोड़ा। पांच माह से हार्निया से पीड़ित मरीज का शुक्रवार को बेस अस्पताल में दूरबीन (लैप्रोस्कोपिक) विधि से सफल ऑपरेशन किया गया। डॉक्टरों के अनुसार, जिले में लैप्रोस्कोपिक विधि से हार्निया का यह पहला ऑपरेशन है। अब आगे भी मरीजों के इस विधि से ऑपरेशन किए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज के मुताबिक, खैरना गरमपानी निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति को पिछले पांच माह से हार्निया की दिक्कत थी। गुरुवार को मरीज बेस अस्पताल में भर्ती किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...