अल्मोड़ा, नवम्बर 20 -- अल्मोड़ा। गुरुवार को जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव के तहत ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए शांतिपूर्वक मतदान जारी हैं। विकासखण्ड हवालबाग के ग्राम पंचायत स्याली के वार्ड संख्या-01, ग्राम पंचायत माट के वार्ड संख्या-02, 03, 05 एवं 07 में मतदान हुआ। इसके साथ ही विकासखण्ड लमगड़ा के ग्राम पंचायत रतखान में भी मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक मतदान प्रक्रिया में भाग लिया। अधिकारियों के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण चल रही हैं। बताया की ग्रामीणों ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...