अल्मोड़ा, जुलाई 27 -- सावन के पावन माह में तीज का पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। महिलाओं ने शिव-पार्वती की आराधना कर पति के दीर्घायु और परिवार की खुशहाली की कामना की। रविवार को नगर से लेकर गांव तक तीज का उत्साह रहा। महिलाओं ने हरियाली तीज का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया। पारंपरिक परिधान, गीत-संगीत और झूलों से पूरा माहौल सराबोर रहा। इस दौरान महिलाओं ने पारंपरिक लोकगीत गाए और एक-दूसरे को मेहंदी लगाकर तीज की शुभकामनाएं दीं। कई स्थानों पर झूले लगाए गए, जहां सखियों के साथ झूलते हुए महिलाओं ने तीज के गीतों की गूंज से माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया। स्थानीय समाजसेवी संगठनों और महिला मंडलों ने भी इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए। यहां समिति की अध्यक्ष किरन पंत, रीता पंत, पूनम बोरा, मीना जोशी, हेमा मटेला, सोनिया, अल्का नज्जौन, रीता क...