अल्मोड़ा, जनवरी 15 -- अल्मोड़ा। जिला अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों ने गुरुवार को भी काला फीता बांधकर विरोध जताया। अस्पताल में कर्मचारी से अभद्रता करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की। अन्यथा कार्यबहिष्कार को बाध्य होने की चेतावनी दी। गुरुवार को जिला व महिला अस्पताल के डॉक्टरों व कर्मचारियों ने सांकेतिक प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। कहा कि एक व्यक्ति की ओर से अस्पताल में आकर कर्मचारी के साथ हाथापाई व गालीगलौज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...