अल्मोड़ा, मई 10 -- नगर सहित आसपास के हिस्सों में शनिवार को फिर से मौसम का मिजाज बदला। करीब डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे घरों से निकले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। लोगों को दुकानों में शरण लेकर बारिश रुकने का इंतजार करना पड़ा। इन दिनों जिले भर में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। शनिवार की सुबह गुनगुनी धूप के साथ हुई। पूर्वाह्न 11 बजे तक धूप खिली रही। इसके बाद आसमान में बादलों का जमावड़ा लगना शुरू हुआ। करीब साढ़े 11 बजे तेज बौछारों के साथ बारिश शुरू हो गई। इससे बिना तैयारी से घरों से बाहर निकले लोग अधर में फंस गए। लोगों को बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेनी पड़ी। लोग काफी देर तक बारिश थमने का इंतजार करते रहे, लेकिन उनका इंतजार लंबा निकला। तेज बारिश का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा। दोपहर एक बजे बारिश थमी, तब जाकर लोगों ने राहत की सा...