अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- अल्मोड़ा। ऐतिहासिक नंदा देवी मेले को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। कल सीएम पुष्कर सिंह धामी मेले का विधिवत शुभारंभ करेंगे। इसको देखते हुए बुधवार को डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए भैरव मंदिर के पास पार्किंग को संचालित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सीडीओ व नगर आयुक्त रामजी शरण शर्मा, मेयर अजय वर्मा, एसडीएम सदर संजय कुमार, सीओ गोपाल दत्त जोशी, सह नगर आयुक्त लक्ष्मण सिंह भंडारी, अमित साह, धर्मेंद्र बिष्ट, अर्जुन सिंह बिष्ट, अभिषेक जोशी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...