अल्मोड़ा, जून 16 -- अल्मोड़ा। डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने जिले में लंबे समय से एक ही स्थान पर तैनात पटवारियों के बंपर तबादले किए हैं। उन्होंने सोमवार को इसके आदेश जारी किए हैं। 72 पटवारियों को नवीन तैनाती लेने को कहा गया है। सीएम धामी ने सभी जिला प्रशासन को लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे पटवारियों के तबादले के निर्देश दिए थे। वहीं, जिलाधिकारी को लगातार शिकायतें भी मिल रहीं थीं। डीएम ने बताया कि पूर्व में हुई बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निर्देश दिए थे कि प्रशासन में दक्षता तथा पारदर्शिता लाने के लिए एक ही स्थान पर नियमावली के विरुद्ध लंबे समय से कार्यरत पटवारियों का स्थानांतरण किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...