अल्मोड़ा, मई 2 -- कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को आखिरकार राहत मिली। शुक्रवार सुबह करीब आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इससे मौसम खुशनुमा हो गया। हालांकि ठीक ऑफिस जाने के समय में बारिश होने से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। अल्मोड़ा में बीते कुछ दिनों से आसमान में बादलों को जमावड़ा लग रहा था, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। इससे गर्मी के साथ उमस बढ़ रही थी। गुरुवार शाम को हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद एक बार फिर धूप खिल गई। शुक्रवार को सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे। ठीक दस बजे रिमझिम बारिश शुरू हुई। कुछ ही देर में झमाझम बारिश होने से बाजार आने वाले और कामकाजी लोगों को परेशानी में डाल दिया। लोगों को बारिश से बचने के लिए दुकानों में शरण लेनी पड़ी। कई लोग बारिश का आनंद लेते दिखाई दिए। करीब आधे घंटे की बारिश ने गर्मी और उमस को गाय...