अल्मोड़ा, जून 24 -- कुमाऊं महोत्सव में सोमवार रात भी विभिन्न कार्यक्रमों ने रंग जमाया। जीतेंद्र तोमक्याल के गीतों पर दर्शक खूब थिरके। वहीं, योग, कुमाऊंनी गीतों आदि की भी प्रस्तुति दी गई। सोमवार रात जीआईसी खेल मैदान में आयोजित कुमाऊं महोत्सव में स्टार कलाकार के रूप में लोक गायक जितेंद्र तोमक्याल पहुंचे। उनकी ओर से सली मोती मैन, हाथ डागला चांदी का, ड्राइवर की वह गाड़ी मां, हाय पहाड़न आदि गीतों का गायन किया गया। वहीं, नविका जैरा की ओर से आर्टिस्टिक योग की प्रस्तुति दी गई। इसमें उनकी ओर से विभिन्न प्रकार से योगासन किए गए। राधा तिवारी ने भी कुमाउनी गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं, महोत्सव में लगे झूलों आदि का भी बच्चों ने खूब आनंद लिया। साथ ही लोगों की ओर से दुकानों में खरीददारी भी की गई। यहां प्रांतीय अध्यक्ष उत्तराखंड मिनिस्ट्रियल एसोसिएश...