अल्मोड़ा, जुलाई 20 -- अल्मोड़ा। नगर के एक होटल में शनिवार को दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता जारी है। पहले दिन विभिन्न वर्गों में हुई प्रतियोगिताओं में करीब पचास खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। वहीं, दूसरे दिन भी खिलाड़ी विभिन्न योगासनों का प्रदर्शन करेंगे। अल्मोड़ा डिस्ट्रिक्ट योगासन एसोसिएशन की ओर से योगासन प्रतियोगिता का आयोजित इस प्रतियोगिता का आज समापन होगा। इस प्रतियोगिता में पदक विजेता आगामी राज्य प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...