अल्मोड़ा, जनवरी 12 -- नगर में लोगों को जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पा रही है। तमाम प्रयास करने के बाद भी लोग आए दिन जाम से दो-चार हो रहे हैं। सोमवार को सड़कों पर वाहनों का दबाव अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा था। इससे माल रोड की केमू स्टेशन से शिखर तिराहे, लिंक रोड और तल्ला माल रोड पर जाम की स्थिति बनी रही। इससे यात्रियों के साथ आम राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...