अल्मोड़ा, जून 20 -- नगर में आए दिन लोगों को जाम की दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। शुक्रवार को भी माल रोड में जाम लग गया। जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे वाहन चालकों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, पैदल चलते राहगीरों भी इससे परेशान रहे। ट्रैफिक पुलिस की मदद से लोगों को जाम से निजात मिली। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...