अल्मोड़ा, अगस्त 2 -- नशा मुक्त अभियान के तहत जिले को नशे की प्रवृत्तियों से दूर रखने के लिए डीएम आलोक कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों की बैठक ली। अधिकारियों को नशा मुक्ति एव पुनर्वास केंद्र खोलने को लेकर चर्चा की। शनिवार को हुई बैठक में डीएम ने कहा कि बेस अस्पताल में संकल्प नशा मुक्त देवभूमि ट्रस्ट की ओर से नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र खोला जाना है। केंद्र के खोलने से अल्मोड़ा के नशे की गिरफ्त में आए लोगों को नशे से छुटकारा दिलाने में मदद मिलेगी। डीएम ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द संचालन की शर्तें और अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाए। ताकि अस्पताल में चार अगस्त को केंद्र का संचालन किया जा सके। इस दौरान संस्था और विभागों के कार्यों व दायित्वों आदि पर भी चर्चा हुई। केंद्र राजकीय नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के नाम से संचालित...