अल्मोड़ा, मार्च 4 -- अल्मोड़ा। पुलिस और एसओजी टीम ने एक किलो चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरा आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जेल भेजा है, जबकि फरार आरोपी की तलाश जारी है। एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम ने करबला के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान करबला के पास दो लोग स्कूटी से आते दिखाई दिए। पुलिस को देख दोनों ने भागने का प्रयास किया। जवानों ने कुछ दूरी पर एक आरोपी को दबोच लिया, जबकि दूसरा पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम हरीश चन्द्र जोशी निवासी ग्राम टानी धामस अल्मोड़ा बताया। तलाशी लेने पर स्कूटी से 1.027 किग्रा चरस बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...