अल्मोड़ा, जनवरी 15 -- अल्मोड़ा। नगर से लेकर गांवों तक गुरुवार को घुघुतिया पर्व धूमधाम से मनाया गया। पर्व को लेकर बच्चों में उत्साह रहा। बच्चों ने घुघुतों की माला गले में पहनकर कौओं को आमंत्रित किया। वहीं, घरों में बने पकवान भी कौवों को खिलाए गए। कुमाऊं का प्रसिद्ध घुघुतिया त्योहार जिले भर में धूमधाम से मनाया गया। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में त्योहार को लेकर उत्साह रहा। सुबह से ही बच्चे गले में घुघुती की माला पहनकर छतों में कौवों को आमंत्रण देते दिखाई दिए। उन्होंने काले कौआ काले घुघुती माला खा ले... की पुकार लगाते हुए कौओं को बुलाकर उन्हें घुघुते खिलाए। परिजनों ने बच्चों के लिए सूजी और आटे से नबे घुघुते, डमरू, तलवार, ढाल, ओखली, मूसल, आदि आकृति वाले पकवान बनाए। वहीं, कौवों के नहीं दिखाई देने से बच्चों में भी ...