अल्मोड़ा, अक्टूबर 7 -- अल्मोड़ा। मंगलवार को आसमान घने बादलों से पूरी तरह पटा रहा। सुबह से ही बादलों ने सूरज की रोशनी को ढक लिया, जिससे दिनभर हल्का अंधेरा और ठंडक बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है। अचानक बदले मौसम से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बादलों के कारण वातावरण सुहावना हो गया है और यदि बारिश होती है तो किसानों को फसलों के लिए लाभ मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...