अल्मोड़ा, मई 23 -- बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश से नगर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों को गर्मी से राहत मिल रही थी। लेकिन शुक्रवार को दिन भर चटक धूप खिलने से तापमान के साथ उमस बढ़ गई। इससे लोग परेशान रहे। बाजार से लेकर घरों में लोगों के पंखे और एसी ऑन रहे। दोपहर के समय लोगों ने घरों से बाहर निकलने में परहेज किया। हालांकि शाम के समय बादल छाने और हल्की हवा चलने से मौसम सुहावना हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...