अल्मोड़ा, जून 24 -- अल्मोड़ा। पहले से मुसीबत बना अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच बारिश के बाद और खतरनाक साबित हो रहा है। सोमवार रात को हुई बारिश के बाद क्वारब के पास एनएच कीचड़ से पट गया है। इससे मंगलवार सुबह यहां वाहनों की रफ्तार थम गई है। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों को क्वारब वाले हिस्से से वाहन निकालने में घंटों समय लग रहा है। इससे यात्रियों को दिन भर परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जेई एनएच जगदीश पपनै ने बताया कि क्वारब में बारिश के कारण दिक्कतें आई है। यातायात सुचारू है। वाहनों की संख्या बढ़ने से रुक-रुक कर आवाजाही की जा रही है। एक समय में एक ही तरफ के वाहन भेजे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...