अल्मोड़ा, जुलाई 26 -- कारगिल दिवस की 26 वीं वर्षगांठ पर शनिवार को कैंट स्थित शहीद स्मारक में वीर शहीदों के सम्मान में सलामी दी गई। इस दौरान शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए। साथ ही शहीदों की वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सेनि कर्नल विजय मनराल की अगुवाई में हुए कार्यक्रम में शहीद स्मारक छावनी परिषद में मुख्य अतिथि डीएम आलोक कुमार पाण्डेय सहित अन्य ने माल्यार्पण के साथ पुष्प चक्र अर्पित किए। वक्ताओं ने जाबांज शहीदों की वीरगाथा बताई। युवाओं को देश सेवा के लिए शहीदों से प्रेरित होकर आगे आने का आह्वान किया। इस दौरान एसएसपी देवेन्द्र पींचा, मेयर अजय वर्मा, सीडीओ रामजी शरण शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, गैरीसन अल्मोडा के प्रभारी कमान अधिकारी मेजर राहुल तिवारी, सेनि कर्नल जयंत थापा आदि ने...