अल्मोड़ा, अक्टूबर 10 -- कफ सिरप पर सवाल उठने के बाद अल्मोड़ा में भी अलर्ट है। शुक्रवार को एफडीए की टीम ने मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की। चार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। साथ ही पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कफ सिरप नहीं देने के आदेश जारी किए। इन दिनों कफ सिरप को लेकर प्रशासन मुस्तैद है। पहले दो साल से कम उम्र के बच्चों को कप सिरप नहीं देने के आदेश जारी किए थे। साथ ही बड़ी उम्र के लोगों को डॉक्टर की सलाह पर ही दवा देने को कहा गया था। शुक्रवार को औषधि निरीक्षक पूजा जोशी के साथ टीम ने मेडिकल स्टोरों में छापेमारी की। उन्होंने बताया कि एफडीए की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान कफ सिरप के चार सैंपल लिए गए। चारों नमूनों को जांच के लिए राजकीय औषधि विश्लेषणशाला भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर स्वामीयों को सख्त निर्देश दिए हैं कि पांच ...