अल्मोड़ा, अक्टूबर 8 -- कफ सिरप को लेकर विभिन्न मेडिकल स्टोरों में अधिकारियों ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण कुल आठ सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की मौत के मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग कफ सिरप को लेकर सतर्क बना हुआ है। विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही मेडिकल स्टोरों को बिना डॉक्टर की अनुमति के कफ सिरप न देने के निर्देश दिए हैं। वहीं, वरिष्ठ औषधि निरीक्षक मीनाक्षी बिष्ट के निर्देश पर औषधि निरीक्षक पूजा जोशी में विभिन्न मेडिकल प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण किया। कफ सिरप में मात्रा मानक के अनुरूप न पाए जाने पर नमूने लिए। निरीक्षण कर कुल आठ सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। साह ही मेडिकल स्टोर स्वामियों और फार्मासिस्टों को बच्चों को बिना डॉक्टरों के परामर्श सिरप न पिलाने के निर...