अल्मोड़ा, फरवरी 14 -- आशा फैसिलिटेटर कार्यकर्ता संगठन भारतीय मजदूर संघ जिला इकाई की शुक्रवार को अल्मोड़ा में बैठक हुई। इसमें लंबित पड़ी मांगों को लेकर चर्चा हुई। आक्रोश जताते हुए सरकार से मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की गई। बैठक में आशा एवं आशा फैसिलिटेटर की जिला इकाई को मजबूत करने पर चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि कार्यकारिणी को मजबूत बनाने के लिए नए लोगों को भी जिम्मेदार सौंपी जाएगी। संगठन की महासचिव रेनू नेगी ने कहा कि आशा एवं आशा फैसिलिटेटर को निश्चित मानदेय, यात्रा भत्ता एवं सामाजिक सुरक्षा दी जाए। जिलाध्यक्ष श्यामा देवी ने 25 दिन की मोबिलिटी के स्थान पर पूरे माह का निश्चित मानदेय दिया जाए।, जिससे उनकी आर्थिकी सुधर सके। हीरा देवी ने आशा फैसिलिटेटर को पीएलए बैठक का सौ रुपये के बजाए 1500 दिया जाना चाहिए। क्योंकि उन्हें बैठक करवाने के...